Darbhanga News: जन शिकायतों का निबटारा सात दिन भीतर करें पुलिस अधिकारी: एसएसपी

Dec 18, 2025 - 00:30
 0  0
Darbhanga News: जन शिकायतों का निबटारा सात दिन भीतर करें पुलिस अधिकारी: एसएसपी

Darbhanga News: बहादुरपुर. आम समस्याओं को ससमय निष्पादन करने के लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बुधवार को बहादुरपुर थाना पर जनसुनवाई की. इसमें आमलोगों की समस्याएं सुनी. विवाद, मारपीट, धमकी, पारिवारिक विवाद, लंबित मामलों व पुलिस से जुड़ी अन्य समस्याओं को लोगों ने रखा. एसएसपी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिया. पदाधिकारियों से सभी शिकायतों का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत करने के लिए कहा. कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी शिकायतों का निष्पादन अधिकतम सात दिनों के अंदर करें. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित व निष्पक्ष समाधान करना है. इससे लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ता है और समाज में शांति व्यवस्था बनी रहती है. पुलिस जनता की सेवा के लिए है. हर नागरिक की समस्याओं को सुनना व उसका समाधान करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने छोटे विवादों को आपसी समझौते के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करने की अपील लोगों से की. मौके पर एसडीपीओ राजीव कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार, एएसआइ पुष्पलता कुमारी समेत बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Darbhanga News: जन शिकायतों का निबटारा सात दिन भीतर करें पुलिस अधिकारी: एसएसपी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief