Bokaro News : कसमार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 50 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल चोरी
कसमार, थाना क्षेत्र में खैराचातर-पेटरवार मार्ग पर चंडीपुर पड़ियाटांड़ स्थित ‘एम श्री’ इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरों ने 50 लाख रुपये से अधिक के 187 एंड्रॉयड मोबाइल की चोरी कर ली. चोर 85 हजार रुपये नकद और अन्य सामान भी ले गये. घटना मंगलवार देर रात की है. इलेक्ट्रॉनिक दुकान मिथिलेश कुमार की है, जो इसी भवन के बेसमेंट में रहते हैं. भुक्तभोगी दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मंगलवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद की थी. बुधवार सुबह दुकान खोले, तो घटना की जानकारी हुई. बताया कि चोर दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर भीतर प्रवेश किये और चोरी की घटना को अंजाम दिया. काउंटर और अलमारी पूरी तरह खाली पाये गये. चोर काउंटर में रखे करीब 85 हजार रुपये नकद भी उड़ा लिये. यही नहीं, पहचान से बचने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और हार्ड डिस्क भी साथ ले गये. चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में भय है. दुकानदारों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की मांग की है. दुकानदार मिथिलेश कुमार की सूचना पर कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार एसआइ रंजन कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : कसमार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 50 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल चोरी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0