BJP ने बैकुंठपुर से मिथलेश तिवारी को फिर दिया टिकट:गोपालगंज में 2015 में मिली थी जीत, बक्सर लोकसभा सीट से भी बनाया था उम्मीदवार
गोपालगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बैकुंठपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर मिथलेश तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने अनुभवी नेता मिथलेश तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। इस घोषणा के साथ ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मिथलेश तिवारी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर सीट से BJP के टिकट पर जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे। हालांकि, 2020 के चुनाव में उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी प्रेम शंकर प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा था।इसके बावजूद, पार्टी ने उनके पिछले प्रदर्शन, निरंतर सक्रियता और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें पुनः मौका दिया है। NDA की जीत सुनिश्चित करने में होंगे सफल वर्तमान में, मिथलेश तिवारी BJP संगठन में प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। पार्टी को उनके सांगठनिक कौशल और क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता पर पूरा विश्वास है। क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और विकास कार्यों के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वे इस बार बैकुंठपुर सीट पर NDA की जीत सुनिश्चित करने में सफल होंगे। सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल के प्रत्याशी से होगा मिथलेश तिवारी को टिकट मिलना यह भी दर्शाता है कि NDA गठबंधन उन सीटों पर अपने पुराने, विश्वसनीय चेहरों पर दांव लगा रहा है,जहां मुकाबला कड़ा होने की संभावना है। बैकुंठपुर सीट पर उनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल के प्रत्याशी से होगा, जिससे यह सीट एक बार फिर हाई-प्रोफाइल और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। BJP ने JDU उम्मीदवार को हराया था मिथलेश तिवारी के सामने 2020 की हार को भुलाकर जीत हासिल करने की चुनौती होगी, जिसके लिए वे और पार्टी दोनों पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। यह पहली बार था जब BJP ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, और उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार मंजीत कुमार सिंह को हराया था। बक्सर लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया 2020 के विधानसभा चुनाव में, उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार प्रेम शंकर प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बैकुंठपुर सीट गंवाने के बाद भी हाल ही में, पार्टी ने उन्हें बक्सर लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया था, हालांकि उन्हें वहां भी सफलता नहीं मिली थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0