Bihar Samachar: सीतामढ़ी में छात्रा की मौत पर हंगामा, RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान

Jan 24, 2026 - 21:30
 0  0
Bihar Samachar: सीतामढ़ी में छात्रा की मौत पर हंगामा, RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान
Bihar Afternoon Bulletin: सीतामढ़ी के इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्रा की मौत के बाद हंगामा हुआ, जिसमें कॉलेज प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के तबादले की मांग करते हुए धरना दिया, जबकि पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की. इसी तरह, सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने वहां भी स्थिति को नियंत्रित किया. छपरा में एक युवक की हत्या के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे आवागमन बाधित हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद आरजेडी के भीतर असंतोष खुलकर सामने आया है. वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने टिकट बंटवारे पर सवाल उठाते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने स्थानीय और मजबूत नेताओं को नजरअंदाज किया और बाहरी नेताओं को टिकट दिया. इस पर एनडीए ने चुटकी ली, जबकि आरजेडी प्रवक्ता ने सफाई दी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News