Bihar Rain Alert: बिहार में बढ़ी ठंड, गोपालगंज-सीवान समेत इन 4 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Jan 28, 2026 - 18:30
 0  0
Bihar Rain Alert: बिहार में बढ़ी ठंड, गोपालगंज-सीवान समेत इन 4 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Rain Alert: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब बिहार के मौसम पर भी दिखने लगा है. राज्य में एक बार फिर ठंड बढ़ने के संकेत हैं. कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. कुछ जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण समेत चार जिलों में आज बारिश की संभावना है. पश्चिम चंपारण के बगहा में तेज बारिश हुई है. बक्सर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. सुपौल और समस्तीपुर में आसमान में बादल छाए रहे. इससे ठंड का असर और बढ़ गया है.

bihar weather rain
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सुबह के समय कई जिलों में कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. औरंगाबाद, बेतिया, सुपौल समेत करीब दस जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. सड़कों पर विजीबीलीटि कम रही. वाहन चालकों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कई जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 जनवरी से बिहार के कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. संभावित जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना और बेगूसराय शामिल हैं. विभाग के मुताबिक यह स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बनी रह सकती है.

हालांकि राहत की बात यह है कि दिन चढ़ने के साथ कोहरा धीरे-धीरे छंट सकता है. धूप निकलने की भी संभावना है. इससे दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह और शाम ठंड का असर बना रहेगा.

पटना में भी बदला मौसम का मिजाज

राजधानी पटना में भी मौसम बदला-बदला सा नजर आ रहा है. सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. ठंड का अहसास रहेगा. दिन में धूप निकलने से मौसम कुछ हद तक सामान्य हो सकता है. पिछले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शाम और सुबह के समय ठंड ज्यादा महसूस की गई. दिन में धूप के बावजूद हवा में ठंडक बनी रही.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बिहार में मौसम के इस बदलाव की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है. उत्तर-पश्चिम भारत से सक्रिय यह सिस्टम नमी लेकर आ रहा है. इसी कारण बादलों की आवाजाही बढ़ी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ जिलों में बारिश हो रही है. वहीं रात के तापमान में गिरावट आ रही है. हवा में नमी बढ़ने से सुबह और शाम ठंड और कोहरा ज्यादा महसूस किया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है.

Also Read: ‘मैं सवर्ण हूं, मुझे फांसी दो…’, पटना में UGC के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने कहा- काला कानून वापस लो

The post Bihar Rain Alert: बिहार में बढ़ी ठंड, गोपालगंज-सीवान समेत इन 4 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief