Bihar Politics: कांग्रेस ने विधायकों को बुलाया दिल्ली, बड़ी बैठक में राहुल-खरगे रहेंगे मौजूद, किस मुद्दे पर होगी चर्चा?

Jan 23, 2026 - 12:30
 0  0
Bihar Politics: कांग्रेस ने विधायकों को बुलाया दिल्ली, बड़ी बैठक में राहुल-खरगे रहेंगे मौजूद, किस मुद्दे पर होगी चर्चा?

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस के विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा पार्टी के सभी सांसद, विधायक और एमएलसी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक की शुरुआत 4:30 से होगी, जिसमें पार्टी से जुड़े खास मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

चुना जा सकता है विधायक दल का नेता

बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हो सकती है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि विधायक दल का नेता चुना जा सकता हैं. बिहार में अब तक विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है. बिहार विधानसभा का एक सत्र हो चुका है. जल्द ही बजट सत्र की भी शुरुआत होगी. लेकिन इस बीच दिल्ली में होने वाली बैठक में विधायक दल के नेता पर सहमति बन सकती है.

बैठक से गायब रहने वाले विधायकों पर भी चर्चा

मनरेगा आंदोलन के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. चनपटिया के अभिषेक रंजन और वाल्मीकिनगर के सुरेंद्र प्रसाद बैठक में शामिल नहीं हुए थे. साथ ही बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी बैठक बुलाई थी, जिसमें मनिहारी के विधायक मनोहर सिंह नहीं पहुंचे थे. इन विधायकों से बैठक में शामिल नहीं होने की वजह जानने की कोशिश की जा सकती है.

आरजेडी भी करेगी बड़ी बैठक

आरजेडी भी बड़ी बैठक करने वाली है. 25 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. यह बैठक इस वजह से खास मानी जा रही है क्योंकि तेजस्वी यादव को राजद का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद ही यह बड़ी घोषणा कर सकते हैं. लेकिन इसे लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: Patna News: एयरपोर्ट की तरह पटना जंक्शन पर प्रीमियम पार्किंग सिस्टम, जानिए टू और फोर व्हीलर के लिए कितना देना पड़ेगा चार्ज

The post Bihar Politics: कांग्रेस ने विधायकों को बुलाया दिल्ली, बड़ी बैठक में राहुल-खरगे रहेंगे मौजूद, किस मुद्दे पर होगी चर्चा? appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief