Bihar News: हेल्थ सिस्टम खाट पर! बीमार बुजुर्ग को ऐसे अस्पताल लेकर पहुंचे 4 लोग

Aug 24, 2025 - 17:30
 0  0
Bihar News: हेल्थ सिस्टम खाट पर! बीमार बुजुर्ग को ऐसे अस्पताल लेकर पहुंचे 4 लोग
(रिपोर्टः दिग्विजय कुमार) खगड़िया का हेल्थ सिस्टम खाट पर जाकर अटक गया. यह हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि खगड़िया से आई इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि किस तरह से मरीज के परिजन खाट को एंबुलेंस बनाकर उस पर मरीज को सुलाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैदल चलते हुए लाते हैं. इतना ही नहीं, जब गंभीर रुप से जख्मी मरीज को डॉक्टर एक्स-रे लिखता है तो अस्पताल के बजाय उसे प्राइवेट से एक्सरे कराना पड़ रहा है. यह हाल है खगड़िया के बेलदौर पीएचसी अस्पताल का. बताया जा रहा है कि बेलदौर प्रखंड के लालगोल गांव के रहने बाले बुजुर्ग की पैर फिसलने के बाद उनकी हड्डी टुट गई जिसके बाद परिजनों ने 102 पर फोन किया तो बोला गया कि एंबुलेंस पहुंचने में एक घंटा लगेगा. मरीज के परिजन एक घंटा से अधिक समय तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. उसके बाद पिता का दर्द बढ़ता देख सभी लोगों ने खाट को ही एंबुलेंस बना दिया और कंधे पर उठाकर पीएचसी बेलदौर पहुंचे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News