Bihar News: रील्स के जुनून ने छीनी दो युवकों की जिंदगी, बेतिया में अमृत भारत ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत
Bihar News: बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक दो युवकों की जान ले गया. रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते समय दोनों युवक अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8:40 बजे का बताया जा रहा है.
दो ट्रैक, दो ट्रेन और एक पल की चूक
स्थानीय लोगों के मुताबिक अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के बीच पिलर संख्या 234/31 के पास दो युवक मोबाइल से रील बना रहे थे. तभी विपरीत दिशा से वंदे भारत (फौजी ट्रेन) आती दिखी. दो ट्रैक पर आमने-सामने ट्रेन देख दोनों घबरा गए और अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ गए.
क्षत-विक्षत शव, मातम में डूबा इलाका
हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे घटनास्थल पर जमा हो गए. इसी भीड़ का फायदा उठाकर परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव लेकर चले गए.
GRP को दी गई सूचना, जांच जारी
घटना की सूचना स्टेशन मेमो के जरिए GRP बेतिया को दे दी गई है. साठी स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों बच्चों के परिवार सदमे में हैं. गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है. इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
पहली घटना नहीं, पहले भी गई हैं कई जानें
रील्स के चक्कर में जान गंवाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. बिहार के अलग-अलग जिलों में पहले भी चलती ट्रेन, गहरे पानी और तेज रफ्तार वाहनों के साथ स्टंट करते समय कई युवा और बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं.
-अजीत कुमार की रिपोर्ट
Also Read: पटना हॉस्टल कांड: SIT ने DGP को सौंपी सात दिनों की रिपोर्ट, जांच में सामने आए कई चौंकाने वाले एंगल
The post Bihar News: रील्स के जुनून ने छीनी दो युवकों की जिंदगी, बेतिया में अमृत भारत ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0