Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 4 दिनों तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जानें 24 घंटे में कौन जिला रहा सबसे ठंडा

Jan 23, 2026 - 12:30
 0  0
Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 4 दिनों तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जानें 24 घंटे में कौन जिला रहा सबसे ठंडा

Bihar Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर फिलहाल थम-सा गया है. हवा चलने के बावजूद ज्यादा ठंड महसूस नहीं हो रही है. यही वजह है कि एक दो जगह छोड़ दें, तो पूरे राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. खास तौर पर दिन का तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक तक चल रहा है.

अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक बिहार का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. किसी तरह के बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. बिहार में मौसम को लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट हो रही है. लेकिन दोपहर में धूप खिलने से ठंड का असर कम हो जा रहा.

24 घंटे में कैसा कहा मौसम?

24 घंटे में किशनगंज सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वैशाली का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही सबसे गर्म जिला कैमूर रहा. यहां का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कई जिलों के तापमान में गिरावट हुई. उन जिलों में वाल्मिकीनगर (पश्चिम चंपारण), दरभंगा, मधेपुरा, जीरादेई (सीवान), बक्सर, सासाराम, पटना, जहानाबाद और भागलपुर शामिल है.

image 195

क्यों सामान्य बना है राज्य में तापमान?

बिहार में तापमान सामान्य बना हुआ है. इसके लेकर मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से बताया गया कि कोई भी पश्चिमी विक्षोभ इस वक्त उत्तर भारत में एक्टिव नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने की वजह से ही ठंड में बढ़ोतरी नहीं हो रही और बारिश की संभावना भी नहीं जताई गई है. पटना जिले में भी तापमान सामान्य ही बना हुआ है. सुबह-शाम सिहरन महसूस हो रही. लेकिन दोपहर में अच्छी धूप खिल जा रही. इसके साथ ही कोहरे की भी स्थिति सामान्य बनी हुई है.

Also Read: CM Nitish Yatra: मुजफ्फरपुर को मुख्यमंत्री देंगे 850 करोड़ का गिफ्ट, सिक्स लेन रोड, हेल्थ केयर सर्विस और क्या-क्या है शामिल?

The post Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 4 दिनों तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जानें 24 घंटे में कौन जिला रहा सबसे ठंडा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief