Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 18 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, इस तारीख के बाद फिर गिर सकता है पारा

Jan 17, 2026 - 18:30
 0  0
Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 18 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, इस तारीख के बाद फिर गिर सकता है पारा

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड को लेकर लगातार मौसम विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की जा रही है. इस बीच 18 जनवरी को राज्य के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान घने कुहासे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही विजिबिलिटी कम रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई.

इन 18 जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

जिन 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल है. इन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया है.

इस तारीख के बाद गिर सकता है तापमान

मौसम विभाग की तरफ से यह भी संभावना जताई गई है कि राज्य में 23 जनवरी के बाद तापमान में फिर गिरावट हो सकती है. दरअसल, 23 जनवरी के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके प्रभाव से ही उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं राज्य की तरफ आ सकेंगी. ऐसे में बिहार में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. लेकिन मौसम विभाग की तरफ से अब तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, ऐसी स्थिति होने की संभावना जताई गई और लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई.

पटना में कैसा है मौसम का हाल?

बिहार में इन दिनों दिन का तापमान 20.8 डिग्री से 25.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात का तापमान 5.9 से 12.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. रात होते ही कनकनी बढ़ जाती है. पिछले 24 घंटे में मोतिहारी में सबसे कम विजिबिलिटी 350 मीटर दर्ज की गई. इसके साथ ही पटना में मौसम की बात करें तो, सुबह और शाम के वक्त ज्यादा ठंड महसूस हो रही. जबकि दोपहर के वक्त धूप खिल जाने की वजह से लोगों को राहत मिल जा रही.

Also Read: Virat Ramayan Mandir: दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग विराट रामायण मंदिर में स्थापित, सीएम नीतीश और दोनों उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद

The post Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 18 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, इस तारीख के बाद फिर गिर सकता है पारा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief