Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 18 जिलों में मकर संक्रांति वाले दिन मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा हाल

Jan 13, 2026 - 18:30
 0  0
Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 18 जिलों में मकर संक्रांति वाले दिन मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा हाल

Bihar Ka Mausam: बिहार में शीतलहर और घने कोहरे का सितम लोग झेल रहे हैं. सुबह और शाम के वक्त काफी ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. लेकिन दोपहर के वक्त धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल जा रही है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से मकर संक्रांति वाले दिन यानी कि 14 जनवरी को 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे की स्थिति इन जिलों में बनी रहेगी.

मौसम विभाग ने इन 18 जिलों के लिए जारी की चेतावनी

मौसम विभाग की तरफ से जिन 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, और कटिहार शामिल है. घने कुहासे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण लोगों से जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है.

image 110

अगले 5 दिन कैसा रहेगा बिहार में मौसम?

मौसम विभाग ने अगले पांच दिन बिहार में मौसम को लेकर बड़ी संभावना जताई है. विभाग की माने तो, राज्य में अगले पांच दिन सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. साथ ही ठंड पछुआ हवा भी चलने को लेकर संभावना जताई है. इससे ठिठुरन बनी रहेगी. लेकिन अगले एक दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इसके साथ ही 15 जनवरी को पश्चिमी बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है. इसके असर से बिहार के मौसम में बदलाव संभव है. आईएमडी के अनुसार राज्य के पश्चिम चम्पारण, शिवहर, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत अन्य जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा बिहार में मौसम?

बिहार के अधिकतर इलाकों में सोमवार को धूप खिली. गुनगुनी धूप की वजह से लोगों को ठंड में राहत मिली. सोमवार को बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पूसा (समस्तीपुर) में दर्ज किया गया है. राज्य का न्यूनतम तापमान 4.6-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. रविवार की तुलना में सोमवार को अनेक जगहों के न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी तरह अधिकतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है. बिहार में सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 10 मीटर सुपौल में दर्ज की गई.

Also Read: Bihar News: बिहार में घूस लेते पकड़ाया राजस्व अधिकारी, जमीन के दाखिल-खारिज के लिए की थी इतने रुपए की डिमांड

The post Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 18 जिलों में मकर संक्रांति वाले दिन मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा हाल appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief