AIMIM कैंडिडेट अनस सलाम ने किया रोड शो:गोपालगंज में बोले- 'हम खोखले वादे नहीं, बल्कि विकास-न्याय की राजनीति करने आए हैं'

Nov 4, 2025 - 16:30
 0  0
AIMIM कैंडिडेट अनस सलाम ने किया रोड शो:गोपालगंज में बोले- 'हम खोखले वादे नहीं, बल्कि विकास-न्याय की राजनीति करने आए हैं'
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम कैंडिडेट अनस सलाम ने एक विशाल रोड शो आयोजित कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़कों पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे चुनावी माहौल गरमा गया। समर्थकों ने दावा किया है कि अनस सलाम इस मुकाबले में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं। रोड शो की शुरुआत तकिया बकट गांव से हुई और यह शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरा। जैसे-जैसे अनस सलाम का काफिला आगे बढ़ा, जनसैलाब भी उनके साथ जुड़ता गया। हाथों में पार्टी का झंडा और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता चले हाथों में पार्टी का झंडा लिए और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता तथा समर्थक सड़कों पर दिखाई दिए। कई स्थानों पर भीड़ इतनी अधिक थी कि काफिले को आगे बढ़ने में भी कठिनाई हुई। रोड शो में विशेष रूप से युवा समर्थकों की बड़ी संख्या देखने को मिली, जो अनस सलाम के समर्थन में जोरदार नारे लगा रहे थे। अनस सलाम ने रोड शो के दौरान कई जगह रुककर जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में स्थानीय मुद्दों पर जोर दिया, जिनमें क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और बेरोजगारी शामिल थे। गोपालगंज की जनता इस बार परिवर्तन चाहती उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। अनस सलाम ने अपने संबोधन में कहा, "हम केवल खोखले वादे नहीं, बल्कि विकास और न्याय की राजनीति करने आए हैं।" इस सफल रोड शो और समर्थकों की अप्रत्याशित भीड़ ने एआईएमआईएम की उम्मीदों को नया बल दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News