5 परिवार के लोग मेरे खिलाफ षडयंत्र रच रहे:तेजप्रताप यादव बोले-आज करूंगा पर्दाफाश, मैंने कभी गलत नहीं किया
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सनसनीखेज़ पोस्ट कर बड़ा दावा किया है। तेज प्रताप ने लिखा कि उनके दस साल से अधिक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी किसी के खिलाफ षडयंत्र नहीं किया, लेकिन पाँच परिवारों ने मिलकर उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने की कोशिश की है। उन्होंने चेतावनी दी कि कल वह इन सभी परिवारों के चेहरों और चरित्र का पर्दाफाश करेंगे। तेज प्रताप ने पोस्ट में लिखा— “मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवारों ने मिलकर बड़े षडयंत्र से समाप्त करने की कोशिश की है। कल मैं इनके हरेक षडयंत्र को जनता के सामने लाने जा रहा हूं।” सभी चेहरों को जनता के सामने लाएंगे गौरतलब है कि एक दिन पहले भी तेज प्रताप ने “जयचंद” शब्द का इस्तेमाल करते हुए दावा किया था कि पांच जयचंदों में से एक परिवार पटना छोड़कर भागने की तैयारी में है। उन्होंने कहा था कि चुनावी समय में मैदान छोड़कर भागना बहुत कुछ दर्शाता है, जिसे जनता और मीडिया खुद समझें। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वह अलर्ट मोड में रहें क्योंकि “यह जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी भाग सकता है।” तेज प्रताप ने साफ कहा कि कोई भी “जयचंद” उनकी नज़रों से बच नहीं सकता और जल्द बाकी के चेहरों को भी जनता के सामने लाया जाएगा। हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश कर रहे कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को जयचंद बताया था। उन्होंने X पर लिखा था कि, 'आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टुटपुंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा।' 'हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फरियाना है वो मैदान में आकर हमसे मुकाबला करे।' मेरी फोटो वायरल कर बदनाम करना चाहा' पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक पत्रकार से बात करते हुए कहा, 'ये सब जयचंद हैं। मेरी फोटो को वायरल कर, मुझे फंसाने का काम किया गया। ये लोग मुझे बदनाम करने का काम करते हैं।' 'ये लोग देख रहे हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमारे पंख काटना चाहता है। हम उन्हें चुनौती देना चाहते हैं कि ज्यादा दिन आप बच नहीं पाएंगे।' 'मेरी तस्वीर वायरल किया है, मेरी ईमेज को डैमेज करने के लिए कई नकली फोटो भी वायरल की गई, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं। अपनी टीम तेज प्रताप को मजबूत करेंगे। पूरे बिहार में हम घूमने का काम करेंगे।' तेजस्वी से बोले- समय रहते संभाल जाएं तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने छोटे भाई तेजस्वी से भी जयचंदों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने X पर 19 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं।' उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार नबीनगर विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।' 'लोकतंत्र की बात करने वाले लोग अपने ही कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे, इसकी कल्पना की जा सकती है।' उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा, 'मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।' साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को चेतावनी भरे अंदाज में कहा, 'अभी भी समय है, अपने आसपास मौजूद “जयचंदों” से सावधान हो जाएं, नहीं तो आने वाले चुनावों में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।'
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0