2 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी के साथ साइबर ठग गिरफ्तार:टेलीग्राम चैनल से ऐप का प्रमोशन करता था, मोबाइल नंबर डालते ही लीक हो जाता था डेटा

Dec 16, 2025 - 19:30
 0  0
2 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी के साथ साइबर ठग गिरफ्तार:टेलीग्राम चैनल से ऐप का प्रमोशन करता था, मोबाइल नंबर डालते ही लीक हो जाता था डेटा
पूर्णिया में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। निजी डेटा लीक और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े अवैध नेटवर्क मामले में एक शातिर साइबर फ्रॉड अरेस्ट हुआ है। ये टेलीग्राम चैनल से बैन गेमिंग ऐप का प्रमोशन करते थे और क्रिप्टो में कमाई करते थे। शातिरों ने proxyearth.org नाम का एक वेबसाइट भी बना रखा था। इसपर मोबाइल नंबर डालते ही पर्सनल डेटा लीक हो जाता था। इनकी तैयारी खुद के एप से क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की थी। एसटीएफ, ईओयू, साइबर थाना और स्थानीय पुलिस की कार्रवाई में एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। इसके पास से करीब 2 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी, 2.80 लाख कैश समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं। साइबर फ्रॉड के गिरोह में तीन मास्टर माइंड थे। इनमें से एक को धर दबोचा गया है। दो शातिर अब भी फरार हैं। सारथी एप से पुलिस को मिली थी सूचना एएसपी आलोक रंजन ने बताया इंडिया में सारथी नाम की एक संस्था काम करती है। ये एप साइबर वर्ल्ड की सेंसिटिव सामग्रियों की जांच करती है। इसी के जरिए पुलिस मुख्यालय को इस पूरे मामले की गुप्त सूचना मिली थी। मिली सूचना पर फौरन संज्ञान लेते हुए एसटीएफ, EOU, साइबर थाना और सदर एसडीपीओ पूर्णिया की टीम ने ज्वाइंट रेड किया। जांच में ये सामने आया कि proxyearth.org नाम की एक वेबसाइट पर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालने से उसका निजी डेटा जैसे कि मोबाइल नंबर और अन्य ऑप्शनल नंबर वेबसाइट पर सार्वजनिक हो जाता है। 2 लाख 80 हजार रुपए कैश जब्त पुलिस टीम ने जांच के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश मंडल को डिटेन किया और उसे थाने लेकर आई। मगर उसने पुलिस का सहयोग नहीं किया। इसके बाद भाई और पिता को थाने पर लाया गया। उनके पास से 2 लाख 80 हजार रुपए कैश, 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक मैकबुक और एक आईपैड और विभिन्न बैंकों का पासबुक बरामद किया गया। सख्ती से पूछताछ में राकेश ने बताया कि वो साल 2024 से ही अपने टेलीग्राम चैनल पर गेमिंग एप को प्रमोट कर रहा है। भारत में बैन तिरंगा ऐप समेत अन्य ऐप को प्रमोट करता था। इससे जो रुपए उसे आते थे, वो क्रिप्टो करेंसी में भेजे जाते थे। इसे वो अपने दोस्त रोहन और रौनक की मदद से उसके सिम और बैंक खाता का उपयोग कर पैसा निकलता था। उसने दोस्तों की मदद से proxyearth.org नाम की एक वेबसाइट बनाया। डीडीसी ग्रुप नाम के टेलीग्राम चैनल से निजी डाटा खरीदकर इसका इस्तेमाल शुरू किया। जांच में ये भी सामने आया है कि इन्होंने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का ऐप भी बना लिया है। जांच में इसके पास क्रिप्टो करेंसी में 1 लाख 90 हजार यूएस डॉलर के आसपास निकला। ये रकम क्रिप्टो करेंसी में 2 करोड़ के आसपास है। ये क्रिप्टो करेंसी कहां से आ रहा था, इस रिसोर्स की जांच की जा रही है। फिलहाल राकेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News