18 जिलों की 121 विधानसभा में वोटिंग आज:मोकामा समेत 10 हॉट सीटें; 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप भी मैदान में

Nov 6, 2025 - 04:30
 0  0
18 जिलों की 121 विधानसभा में वोटिंग आज:मोकामा समेत 10 हॉट सीटें; 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप भी मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए आज वोटिंग होनी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे। पहले फेज में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.75 करोड़ वोटर्स करेंगे। वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं। पहले फेज में 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है। 3 स्टार भी चुनावी मैदान में है। छपरा से भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारीलाल यादव, अलीनगर से लोक गायिका मैथिली ठाकुर और करगहर से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे भी चुनावी रण में हैं। 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। सुरक्षा के लिहाज से पोलिंग बूथों पर 4 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथ पर मतदानकर्मियों के जाने की तस्वीरें... फेज-1 में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार हैं। NDA की ओर से जदयू ने 57, भाजपा ने 48, LJP R ने 13, उपेंद्र कुशवाहा की RLM ने 2 और जीतन राम मांझी की हम ने 1 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, महागठबंधन की तरफ से राजद ने 72, कांग्रेस ने 24, CPI ML ने 14, VIP और CPI ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। CPM ने 3, आईपी गुप्ता की IPP ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। 6 सीटों पर फ्रेंडली फाइट है। 9 बाहुबलियों आज होगा चुनावी परीक्षा 121 सीटों पर किन कैंडिडेट्स के बीच मुकाबला पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News