15.5 किलो सोने की लूट, हत्या मामले में एक गिरफ्तार:जमुई से अरेस्ट हुआ मुख्य आरोपी, कोलकाता में 7 अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

Oct 10, 2025 - 16:30
 0  0
15.5 किलो सोने की लूट, हत्या मामले में एक गिरफ्तार:जमुई से अरेस्ट हुआ मुख्य आरोपी, कोलकाता में 7 अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
पश्चिम बंगाल के कोलकाता बड़नगर इलाके में 4 अक्टूबर को दिनदहाड़े 7 हथियारबंद अपराधियों ने एक सोने चांदी के थोक विक्रेता शंकर नेगन की दुकान में 15 किलो 500 ग्राम सोने की लूटपाट की थी। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी शंकर नेगन की गोली मारकर हत्या कर दी थी और सभी फरार हो गया था। वहीं पश्चिम बंगाल की पुलिस वहां लगे CCTV के आधार पर घटना में शामिल झारखंड के छाया नगर निवासी चंदन लाइंस, टाटा के तुषार मानव, गुलगुल सहित 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया था। जिससे पश्चिम बंगाल की पुलिस ने पूछताछ की तो घटना में शामिल पश्चिम बंगाल के मुकेश मंडल और एकं सहित 6 लुटेरे को लूटे गए सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। राकेश और मुकेश ने लूटपाट की बनाई थी योजना वहीं बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बिहार के जमुई के टाउन थाना अंतर्गत नीमारंग का रहने वाला प्रिंस उर्फ पियुष दास का भाई राकेश और पश्चिम बंगाल का रहने वाला मुकेश मंडल के द्वारा सोने चांदी के थोक विक्रेता शंकर नेगन के दुकान में लूटपाट करने की योजना झारखंड के चार सहयोगियों के साथ बनाई गई थी। सभी लोगों ने 4 अक्टूबर को दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटपाट भी की थी वहीं विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी शंकर नेगन की गोली मारकर हत्या कर दी थी और सभी फरार हो गए। CCTV वीडियो के आधार पर आरोपी की हुई पहचान जानकारी के अनुसार घटना के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे CCTV खंगाले गए जिसके आधार पर फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रिंस उर्फ पीयूष दास और उसके पिता नौरंगी दास को शुक्रवार को बंगाल और जमुई पुलिस तथा STF की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाते हुए उसे उसके घर जमुई जिले के नीमारंग से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि लूटे गए 550.49 ग्राम सोना तथा दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया था लूट का सोना मामले को लेकर शुक्रवार की दोपहर जमुई SP विश्वजीत दयाल ने मलयपुर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बड़नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े थोक स्वर्ण व्यवसायी से 15 किलो 500 ग्राम की लूटपाट की गई थी। जिसका मास्टरमाइंड जमुई के नीमारंग निवासी प्रिंस उर्फ पियूष दास को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से लूटे गए 550 .49 ग्राम सोने के गहने दो मोबाइल बरामद किया गया है। जबकि उसके पिता जो की लूट का सोने को घर में ही मिट्टी के अंदर छुपा कर रखा था उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से बचने के लिए दूसरे राज्य भाग रहा था प्रिंस SP ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस से बचने के लिए प्रिंस उर्फ पियुष दास शुक्रवार को जमुई छोड़कर दूसरे राज्य भागने के प्रयास में था। लेकिन मलयपुर थाने की पुलिस ने उसे जमुई रेलवे स्टेशन रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने घर में मिट्टी के नीचे सोना छुपा कर रखने की बात बताई। इसके बाद टीम के द्वारा छापेमारी कर लूटे गए सोने को बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में पूर्व से मामले दर्ज है। साथ ही उसके भाई राकेश कुमार जो बंगाल में हत्या के मामले में फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं। बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस को प्रिंस की थी तलाश गिरफ्तार प्रिंस उर्फ पियूष दास अंतर राज्यीय कुख्यात अपराधी गिरोह का सदस्य है। जिसके खिलाफ बिहार बंगाल के कई इलाके में अपराधी घटना को अंजाम चुका था। जिसकी पुलिस को महीनों से उसकी तलाश में थी। वही इस छापेमारी में पश्चिम बंगाल और STF पटना के टीम के अलावा मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह जिला सूचना इकाई आलोक कुमार ,महेश प्रसाद सिंह ,पंकज कुमार, प्रेम रंजन राय, मनोज कुमार, कन्हैया कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News