15 अगस्त से स्मार्ट एरिया बन जाएगा मौर्या लोक:जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, गेमिंग जोन लगभग तैयार, इंसुलेटेड सीलिंग से 10 डिग्री तक कम रहेगा टेंपरेचर

Aug 1, 2025 - 08:30
 0  0
15 अगस्त से स्मार्ट एरिया बन जाएगा मौर्या लोक:जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, गेमिंग जोन लगभग तैयार, इंसुलेटेड सीलिंग से 10 डिग्री तक कम रहेगा टेंपरेचर
पटना के मौर्या लोक को एक स्मार्ट एरिया के रूप में डेवलप करने का काम फाइनल स्टेज में है। यहां एक ही जगह पर जिम, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, गेमिंग जोन, बैंक्वेट हॉल बनाए जा रहे हैं। इसमें लगभग काम पूरे हो चुके हैं। मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, गेमिंग जोन में एसी इंस्टॉल किया जा रहा है। वहीं, जिम में ट्रेडमिल, साइकलिंग, डमबल्स, कार्डियो मशीन सहित 35 इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं। जिम के लिए सभी इक्विपमेंट्स दिल्ली से मंगाए गए हैं। बैंक्वेट हॉल में इंसुलेटेड सीलिंग लगाई गई है और अब टाइल्स लगाने का काम शुरू किया जाएगा। 15 अगस्त को इस पूरे प्रोजेक्ट के उद्घाटन का लक्ष्य रखा गया है। 10 डिग्री तक कम करेगा टेंपरेचर इस पूरे प्रोजेक्ट के कांट्रेक्टर यश यादव ने बताया कि बैंक्विट हॉल 62 फीट चौड़ा और 123 फीट लंबा है। इस पूरे बैंक्विट हॉल में इंसुलेटेड सीलिंग लगाई गई है। इसकी खासियत यह है कि ये टेंपरेचर को 10 डिग्री तक कम कर सकती है। चुकी यह बैंक्वेट हॉल रूफ टॉप पर है, ऐसे में लोगों को बाहर से थोड़ी कम गर्मी लगेगी। इसमें दो रूम भी बनाए गए हैं जो 15/12 फीट के हैं। बैंक्वेट को 9000 हजार स्क्वायर फीट में तैयार किया जा रहा है। इसमें दो एग्जिट और एंट्री पॉइंट होगी। इसे शादी, पार्टी, मीटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बैंक्वेट स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। बापू सभागार की तर्ज पर इसके अंदर एक भी पाया नहीं है। बैंक्वेट हॉल के बगल में लांज और वर्टिकल गार्डेन का निर्माण भी होगा। 14.99 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा तैयार मौर्या लोक के अलग-अलग एरिया में इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया है। मौर्या टॉवर के छठे फ्लोर पर गेमिंग जोन है। वहीं, सातवें फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट है। ब्लॉक बी में जिम और योग सेंटर है, वहीं ब्लॉक ए में बैंक्वेट हॉल है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 14.99 करोड़ रुपए है। गेमिंग जोन को छोड़कर बाकि सभी LGSF स्ट्रक्चर पर डिजाइन किया गया है। इसे लाइट गेज स्टील फ्रेमिंग कहते है। इसमें कंक्रीट और ब्रिक वर्क का इस्तेमाल नहीं होता है। फाइन डाइन और रूफ टॉप होगा रेस्टोरेंट सातवें फ्लोर पर एक ओर मल्टीप्लेक्स है, जहां तीन स्क्रीन लगेगी। हर स्क्रीन में एक साथ 40 लोग बैठकर फिल्म देख सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर रेस्टोरेंट है। 6,000 स्क्वायर फीट में बन रहे रेस्टोरेंट पूरी तरह से फाइन डाइन और रूफ टॉप रहेगी, जिसमें 350 स्क्वायर फीट में किचन और 1100 स्क्वायर फीट ओपन रहेगा। इसमें एक साथ 80 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं। जिम में स्टीम बाथ और जकूज़ी की भी सुविधा मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News