शराब बिक्री की शिकायत पर युवक पर रॉड से हमला:जमुई में शादी से लौटने के दौरान आरोपियों ने किया वार, घायल को आज जाना था कोलकाता
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अमीन गांव में शराब बिक्री की शिकायत को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। इस घटना में अमीन गांव निवासी मो. लड्डन, पिता मो. युसूफ, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए परिजनों ने पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। घायल मो. लड्डन ने बताया कि अमीन गांव में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के डायल 112 पर करने की बात कही थी, जिससे मल्लू चौधरी, मिंटू चौधरी, अल्लू चौधरी और चिंटू चौधरी नाराज थे। इसी विवाद को लेकर सोमवार को भी उनके बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी। आरोपियों ने रॉड से किया वार मो. लड्डन के अनुसार, मंगलवार देर शाम वह गांव में एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। गांव की मस्जिद के पास कुछ देर बैठे थे, तभी मल्लू चौधरी, मिंटू चौधरी, अल्लू चौधरी और चिंटू चौधरी ने उन्हें पीछे से घेर लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से उन पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मो. लड्डन ने यह भी बताया कि उन्हें बुधवार को कोलकाता जाना था। आरोपियों की तलाश जारी घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0