मोतिहारी में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी अभियान का कार्यक्रम:सीकरीया शिक्षण संस्थान में विधायक प्रमोद कुमार ने किया उद्घाटन

Dec 18, 2025 - 01:30
 0  0
मोतिहारी में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी अभियान का कार्यक्रम:सीकरीया शिक्षण संस्थान में विधायक प्रमोद कुमार ने किया उद्घाटन
मोतिहारी के सीकरीया शिक्षण संस्थान में बुधवार को ‘आत्मनिर्भर भारत – हर घर स्वदेशी’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा युवा नेता यमुना कुमार सीकरीया, उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, भाजपा नेत्री डॉ. हिना चंद्रा और महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मीना मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की मुख्य बातें कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने स्वदेशी संकल्प पत्र भरे। सभी ने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। अतिथियों ने छात्रों को स्वदेशी आंदोलन और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के महत्व से अवगत कराया। अतिथियों के संदेश विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि देश को स्वराज से सुराज की ओर ले जाने के लिए हर नागरिक को देश और गांव में बने उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय कारीगरों व किसानों को लाभ मिलेगा। भाजपा युवा नेता यमुना कुमार सीकरीया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें। उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद ने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर ही भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है और छात्रों को देशहित में स्वदेशी के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन स्वदेशी संकल्प लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित करने के साथ हुआ। इस पहल से छात्रों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News