मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवक को मारा थप्पड़:सिटी एसपी ने दिए जांच के आदेश, कागजात की जांच के दौरान हुई घटना

Jan 30, 2026 - 01:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवक को मारा थप्पड़:सिटी एसपी ने दिए जांच के आदेश, कागजात की जांच के दौरान हुई घटना
मुजफ्फरपुर में वाहन जांच के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर से बाइक सवार युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। घटना बुधवार को शहर के टॉवर चौक के पास की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक बाइक सवार युवक को रोककर उसके कागजात की जांच कर रहे थे। युवक ने बताया कि उसके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं। इसके बावजूद, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसकी बाइक को जबरन आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। मौके पर मौजूद दरोगा ने भी युवक को फटकारा इसी दौरान युवक ने कुछ कहा, जिससे नाराज होकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात दरोगा भी युवक को डांटते हुए दिखाई देते हैं। इस पूरे प्रकरण पर सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि संबंधित वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सिटी एसपी ने स्पष्ट किया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News