मुजफ्फरपुर के लखनदेई नदी में बुजुर्ग महिला डूबी; मौत:टॉयलेट के लिए गई थी, पैर फिसलने से हादसा

Jan 29, 2026 - 13:30
 0  0
मुजफ्फरपुर के लखनदेई नदी में बुजुर्ग महिला डूबी; मौत:टॉयलेट के लिए गई थी, पैर फिसलने से हादसा
मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के धसना गांव में लखनदेई नदी से एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान धसना गांव निवासी विपत्ति देवी (70) के रूप में की गई है। इस घटना से परिजनों में दुख का माहौल है। घटना बुधवार रात उस समय हुई जब विपत्ति देवी टॉयलेट के लिए लखनदेई नदी के किनारे गई थीं। नदी किनारे पैर फिसलने से वह असंतुलित होकर गहरे पानी में गिर गईं। रात के अंधेरे और सुनसान जगह होने के कारण किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी और वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गईं। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात में उनका पता नहीं चल सका। मुखिया ने दी पुलिस को सूचना गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में एक शव को तैरते देखा। मौके पर भीड़ जमा होने के बाद मृतका की पहचान विपत्ति देवी के रूप में हुई। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और औराई थाना पुलिस को सूचना दी। औराई थाना पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है। सूचना मिलते ही औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है, हालांकि मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विपत्ति देवी के पति की मौत करीब एक साल पहले हो गई थी, जिसके बाद से वह काफी अकेली हो गई थीं और अपने परिवार के सहारे जीवन यापन कर रही थीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News