मकर संक्रांति पर कंबल वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन

Jan 15, 2026 - 18:30
 0  0
मकर संक्रांति पर कंबल वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन

विजयीपुर. प्रखंड के पटखौली गांव में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ठंड को देखते हुए समाजसेवी धनंजय ओझा के नेतृत्व में 501 जरूरतमंद, असहाय और गरीब लोगों के बीच कंबल बांटे गयै. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. इसके साथ ही प्रखंड के सैनिक चौक मिश्र बंधौरा, माडरघाट, नवतन मोड़, चौमुखा घाट, मुसेहरी व मझवलिया बाजार सहित अन्य स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. मिश्र बंधौरा सैनिक चौक पर ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित खिचड़ी भोज में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर धनंजय ओझा ने कहा कि मकर संक्रांति दान और सेवा का पर्व है तथा जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है. माैके पर आचार्य पंकज दुबे, भरदुली सिंह , श्रीराम तिवारी, तारकेश्वर दुबे, दीपक ओझा, चंद्रविजय राय, रामनरेश ओझा, सत्येन्द्र सिंह, छोटू बाबा, रामजी यादव, रामईश्वर भगत, रामएकबाल कुशवाहा, दुर्गेश प्रजापति , गांगुली भगत , अर्जुन वर्मा, डॉ प्रशांत ओझा, डॉ हृदया कुशवाहा, चंदेश्वर भगत , सुनील सिंह, महेन्द्र कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मकर संक्रांति पर कंबल वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief