बेतिया में बाइक सवार को चाकू मारकर लूटा:घर लौटते समय 3 हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका, गाड़ी देने से मना करने पर किया हमला

Dec 17, 2025 - 08:30
 0  0
बेतिया में बाइक सवार को चाकू मारकर लूटा:घर लौटते समय 3 हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका, गाड़ी देने से मना करने पर किया हमला
बेतिया में मंगलवार रात बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर बाइक-रुपया और सोना का चैन लूट लिया है। यह घटना लौरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया-मटियरिया मुख्य मार्ग पर मौजामाई स्थान के पास हुई। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 3 अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका घायल युवक की पहचान जयप्रकाश नारायण मिश्र के बेटे विकास कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। विकास एक बैंक के एटीएम विभाग में कार्यरत हैं। मंगलवार रात वह बेतिया से अपनी होंडा एसपी साइन बाइक से घर जमुनिया लौट रहे थे। जमुनिया-मटियरिया मुख्य मार्ग पर मौजामाई स्थान के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक देने से इनकार किया तो चाकू से किया हमला बदमाशों ने पहले विकास की बाइक छीनने का प्रयास किया। जब विकास ने विरोध किया और बाइक देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अपराधी उनकी बाइक, मोबाइल फोन, कुछ नगद रुपए और गले की चेन लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लौरिया थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News