बिहार में 51 अधिकारियों का तबादला:कई जिलों में नए SDO, ADM और विभागीय अफसरों की तैनाती, देखें लिस्ट
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 28 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के विभिन्न विभागों और जिलों में कार्यरत कुल 51 वरीय अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है। यह तबादले अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला स्तरीय पदों पर किए गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक कई अधिकारी लंबे समय से पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, जिन्हें अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना सचिवालय के अहम विभागों में अधिकारियों की तैनाती कई अधिकारियों को पटना सचिवालय के अहम विभागों जैसे स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, ग्रामीण कार्य, युवा एवं रोजगार, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में तैनाती दी गई है। वहीं कई अधिकारियों को जिलों में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), अपर समाहर्ता और जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर भेजा गया है। जल्द योगदान देने की कही गई बात सरकार ने साफ किया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी बिना विलंब अपने नए पद पर योगदान देंगे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित अधिकारियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां भी प्राप्त होंगी। तबादले की लिस्ट…
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0