बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 12 अवैध घरों पर होगी कार्रवाई

Dec 16, 2025 - 18:30
 0  0
बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 12 अवैध घरों पर होगी कार्रवाई

Bihar Bulldozer Action: बिहार के शेखपुरा के शेखोपुर सराय में भूमि अतिक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इस संबंध में शेखोपुरसराय के सीओ राकेश रौशन भारती ने बताया कि अतिक्रमण से संबंधित मामलों की जांच पूरी कर फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनाए गए घरों पर कार्रवाई की जायेगी.

क्या है मामला

शेखोपुर सराय के संजीव कुमार ने अपने भाई रंजीत कुमार सहित अन्य तीन लोगों पर भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. इसमें भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी थी. सीओ ने कहा कि अतिक्रमण से संबंधित मामलों की जांच कर सूची फाइनल कर दिया गया है. वेलाव पंचायत के पनयपुर गांव निवासी बनारस यादव ने भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर घर निर्माण किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सरकारी भूमि को पूरी तरह कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

इन सभी मामले में प्रशासन द्वारा फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. सीओ के अनुसार, पनयपुर गांव में कुल 8 अवैध घरों पर जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में बुलडोजर की कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही सरकारी भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. सीओ ने बताया कि जनवरी माह में कुल 12 अवैध घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई होगी. इस कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है और कानून के अनुसार सख्त कदम उठाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: 15 जुलाई 2026 तक पटना जिले में इस रूट पर नहीं चलेगी कोई गाड़ी, अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश

The post बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 12 अवैध घरों पर होगी कार्रवाई appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief