पिस्कामोड़ गैंगवार मामले में छठे आरोपी को पुलिस ने अस्पताल से किया अरेस्ट, हाथ में लगी थी गोली

Jan 24, 2026 - 00:30
 0  0
पिस्कामोड़ गैंगवार मामले में छठे आरोपी को पुलिस ने अस्पताल से किया अरेस्ट, हाथ में लगी थी गोली

Ranchi: पिस्कामोड़ के पास तेल मिल गली के पास हुई गोलीबारी के मामले में पंडरा पुलिस ने एक और आरोपी रवि यादव को शुक्रवार को ऑर्किड अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया. अपने ही लोगों द्वारा चलायी गयी गोली से वह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. रवि शाहदेव नगर निवासी गिरोह के सरगना संजय पांडेय गुट का सदस्य है. मामले में रांची पुलिस 18 जनवरी को संजय पांडेय और उसके गिरोह के पांच गुर्गे और अब एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हुए थे.

17 जनवरी की रात हुई थी गोलीबारी

तेल मिल गली के पास पिछले 17 जनवरी की रात करीब नौ बजे दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. गोलीबारी जमीन बिक्री के पैसे को लेकर हुई बैठक में विवाद के बाद हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुये थे. इनमें एक पक्ष के आकाश सिंह व विकास सिंह व दूसरे गुट के रवि यादव घायल हुआ था. पुलिस के अनुसार रिंग रोड के सुकुरहुट्टू मनातू स्थित करीब तीन एकड़ जमीन में से 36 डिसमिल जमीन के 55 लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद में दोनों गुट आपस में बातचीत करना चाह रहे थे. इसी दौरान बहस के बाद फायरिंग की घटना घटी थी.

ये भी पढ़ें…

Chaibasa Naxal Encounter: दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 4.49 करोड़ के 13 इनामी सहित 17 नक्सली ढेर

ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं, पॉज मोड में, नौसेना प्रमुख डीके त्रिपाठी ने रांची में भरी हुंकार

The post पिस्कामोड़ गैंगवार मामले में छठे आरोपी को पुलिस ने अस्पताल से किया अरेस्ट, हाथ में लगी थी गोली appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief