नाबालिग से मारपीट और लूटपाट का मामला:बेलदौर में 6 नामजद लोगों में केस दर्ज, 10 हजार नगदी और गहने छीने थे आरोपी

Dec 17, 2025 - 01:30
 0  0
नाबालिग से मारपीट और लूटपाट का मामला:बेलदौर में 6 नामजद लोगों में केस दर्ज, 10 हजार नगदी और गहने छीने थे आरोपी
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। पीड़िता ने गांव के ही 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के आवेदन के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने घर में बैठी थी। इसी दौरान पिंकेश कुमार, रुपेश कुमार, कारी देवी, निभा कुमारी, विभा कुमारी और प्रीतम कुमारी अचानक उसके घर पहुंचे। उन्होंने नाबालिग को जबरन खींचकर उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। मारपीट में घायल होने के बाद परिजनों ने नाबालिग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया और बाद में उसे छुट्टी दे दी गई। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उससे 1000 रुपए नगद और गले में पहनी चांदी की सीकरी छीन ली। साथ ही नामजद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News