तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है राज्य सरकार

Dec 17, 2025 - 06:30
 0  0
तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है राज्य सरकार

घाघरा. पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी व हटिया विधायक नवीन जायसवाल का मंगलवार को घाघरा में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पूर्व मंत्री व विधायक बिशुनपुर से लौटने के क्रम में घाघरा के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मौके पर कार्यकर्ताओं ने घाघरा प्रखंड क्षेत्र में चल रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भैंस से लदे दो कंटेनर को युवकों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर जब्त कराया गया था. लेकिन अब पुलिस द्वारा मवेशी पकड़वाने वाले युवकों पर ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि इस सरकार में इस तरह की घटना राज्य के कई जगहों पर देखने को मिलता है. यह सरकार पूरी तरह तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और तस्करी जैसे कार्य में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जगह पुलिस की सहयोग करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है. विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को सदन में रखेंगे. पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में जेएमएम, कांग्रेस व राजद की सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. अमर बाउरी ने कहा भाजपा संघर्ष करने वाली पार्टी है और संघर्ष के साथ ही आगे बढ़ी है. पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है राज्य सरकार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief