झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र प्रदर्शन, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

Jan 17, 2026 - 18:30
 0  0
झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र प्रदर्शन, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

Soma Munda Murder Case, गुमला : सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में बुलाए गये झारखंड बंद का गुमला जिले में व्यापक असर देखने को मिला. शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर शनिवार सुबह से ही आदिवासी संगठनों के सदस्य सड़कों पर उतर आए और खुली दुकानों को बंद कराया. प्रदर्शनकारी हाथों में सरना झंडा लेकर नारेबाजी करते नजर आए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. हालांकि, इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री पर तीखी टिप्पणी

प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य की स्थिति को कमजोर किया है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. प्रदर्शनकारी ने यह भी कहा कि आदिवासी समाज अपने अधिकारों और न्याय की लड़ाई को आगे भी जारी रखेगा.

Also Read: सोमा मुंडा हत्याकांड : झारखंड बंद, खूंटी-सरायकेला में टायर जलाकर सड़क जाम, जानें रांची का हाल

खूंटी और सरायकेला में भी बंद का व्यापक असर

गुमला की तरह खूंटी और सरायकेला जिलों में भी झारखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिला. इन जिलों में वाहनों का आवागमन ठप रहा और अधिकांश दुकानें बंद पड़ी रहीं. कई स्थानों पर टायर जलाकर रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी. बंद के दौरान स्कूल, अस्पताल, दवा दुकान समेत अन्य आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया.

रांची में बंद का सीमित प्रभाव

वहीं राजधानी रांची में बंद का असर सीमित रहा. हालांकि, एहतियात के तौर पर शहर के ज्यादातर स्कूल बंद रखे गए. सड़कों पर वाहनों का आवागमन आम दिनों की तुलना में कम रहा और आमजन की आवाजाही भी अपेक्षाकृत कम देखी गयी.

Also Read: 96 घंटे से लापता जमशेदपुर का कैरव गांधी, बिहार के किडनैपर किंग का नाम उभरा

The post झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र प्रदर्शन, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief