चेवाड़ा सीएचसी में एएनएम के साथ समीक्षा बैठक:स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने पर जोर, प्रबंधक ने दी जानकारी

Dec 17, 2025 - 01:30
 0  0
चेवाड़ा सीएचसी में एएनएम के साथ समीक्षा बैठक:स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने पर जोर, प्रबंधक ने दी जानकारी
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को एएनएम के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और मैदानी स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करना था। बैठक में गैर-संचारी रोग (एनसीडी), गर्भवती महिलाओं की देखभाल (एएनसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा हुई। स्वास्थ्य प्रबंधक ने एएनएम को एनसीडी मरीजों की नियमित स्क्रीनिंग, पंजीकरण और फॉलोअप में कोई लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, एएनसी सेवाओं के तहत गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण, जांच और आवश्यक परामर्श सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। एएनएम को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शैलेंद्र नाथ झा भी उपस्थित थे। उन्होंने सभी एएनएम को जिम्मेदारी से कार्य करने और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। यह समीक्षा बैठक मंगलवार शाम 5 बजे संपन्न हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News