गाद और जंगल के कारण नहर तक पानी पहुंचने में कठिनाई

Aug 3, 2025 - 04:30
 0  0
गाद और जंगल के कारण नहर तक पानी पहुंचने में कठिनाई
भास्कर न्यूज |सहरसा शनिवार को सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में किसान संवाद का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कमांड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नहर प्रणालियों में अंतिम छोड़ तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। जल संसाधन विभाग,कोसी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की अध्यक्षता में कार्यक्रम में दर्जनों किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय कृषक विपिन कुमार, भवेश कुमार सहित अन्य कृषकों द्वारा सिंचाई से जुड़ी आवश्यकताओं, चुनौतियों एवं सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया। ज्ञात हो कि सहरसा उप शाखा नहर, 90.24 किलोमीटर के स्ट्रेच में विस्तारित है, जिसमें अनेक छोटी-छोटी लघु नहर एवं उप वैतरणी समाहित है। गाद एवं जंगल के कारण नहर के अंतिम छोड़ तक पानी पहुंचने में कठिनाई होती है, जिसके कारण पानी आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने की समस्या उत्पन्न होती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News