एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन के ठेका मजदूर का निधन, क्षेत्र में शोक

Jan 23, 2026 - 06:30
 0  0
एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन के ठेका मजदूर का निधन, क्षेत्र में शोक

फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन में कार्यरत ठेका मजदूर एंथोनी मुर्मू (50 वर्ष), ग्राम जियाजोरी का आकस्मिक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है. बताया गया कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से अपने घर पर ही हो गया. संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ के सचिव रामजी साह एवं सहायक सचिव सोनाराम मड़ैया ने मृतक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि एंथोनी मुर्मू एमजीआर रेलवे लाइन में ठेका मजदूर के रूप में गैंगमैन के पद पर कार्यरत थे. वे शांत, मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे तथा सभी के साथ मिलजुल कर कार्य करते थे. मजदूर संघ के नेताओं ने कहा कि मृतक के लंबित बकाया भुगतान को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मृतक के आश्रित परिवार के लिए अनुकंपा के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी की है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन के ठेका मजदूर का निधन, क्षेत्र में शोक appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief