VIDEO: सर प्लीज मुख्यमंत्री से मिलवा दीजिए, मजिस्ट्रेट के पांव पकड़कर STET अभ्यर्थी ने लगाई गुहार

Aug 18, 2025 - 21:30
 0  0
VIDEO: सर प्लीज मुख्यमंत्री से मिलवा दीजिए, मजिस्ट्रेट के पांव पकड़कर STET अभ्यर्थी ने लगाई गुहार
धर्मेंद्र कुमार/पटना. राजधानी पटना में सोमवार को एक भावुक नजारा देखने को मिला. STET अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान एक अभ्यर्थी अचानक मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट के पांव पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगा. उसने कहा कि “हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवा दीजिए, हम अपनी गुहार सीधे उन्हीं तक पहुंचाना चाहते हैं.” दरअसल, STET अभ्यर्थियों की लंबे समय से नियुक्ति की प्रक्रिया अटकी हुई है. इसको लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. रविवार को भी अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे और सरकार से न्याय की मांग की. तभी वहां ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट को घेरकर एक अभ्यर्थी ने भावुक अंदाज में विनती कर दी.अभ्यर्थी ने कहा कि हम लोग वर्षों से तैयारी कर रहे हैं और अब उम्र भी निकल रही है. नियुक्ति की प्रक्रिया में लगातार देरी से अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने की गुहार लगाते हुए उसने कहा कि “हम सिर्फ उनसे ही अपनी बात कहना चाहते हैं.” फिलहाल, प्रशासन ने हालात को काबू में किया और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News