जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन विवाद का केंद्र बन गया। पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने निर्दलीय विधायक और मंत्री सुमित कुमार सिंह की मौजूदगी पर आपत्ति जताई। जदयू के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो के अनुसार, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने मंच पर चढ़कर आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने कुर्सियों पर लगे नेम प्लेट फाड़ दिए। जब उन्हें रोका गया तो उनका कहना था कि यह एनडीए का मंच है, निर्दलीय विधायक को यहां नहीं बुलाया जा सकता। जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सुमित कुमार सिंह सरकार में मंत्री हैं। वे पार्टी कार्यालय की बैठकों और मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी शामिल होते हैं। इसलिए उन्हें कार्यकर्ता सम्मेलन में आमंत्रित किया गया। NDA के कार्यक्रम में नहीं आ सकते निर्दलीय पूर्व एमएलसी ने जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह के इशारे पर काम करते हैं। उनका तर्क था कि निर्दलीय विधायक एनडीए के कार्यक्रम में नहीं आ सकते। संजय प्रसाद ने कहा कि सुमित कुमार सिंह बिहार सरकार में मंत्री हैं और उनका कार्यक्षेत्र पटना तक ही सीमित रहना चाहिए। दरअसल, बिहार सरकार में मंत्री रहे चकाई के निर्दलीय विधायक अपने जीत के बाद ही नीतीश कुमार के समर्थन में उनके साथ चले गए थे। बताते चले की 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सुमित कुमार सिंह चकाई से विधायक बनने के बाद अपना समर्थन नीतीश कुमार को दिया था। अभी तक सभी सार्वजनिक पार्टी या फिर एनडीए के मंच पर सुमित कुमार सिंह सीएम नीतीश कुमार के प्रति अपना विश्वास दिखाते रहें। NDA को तोड़ने की साजिश अब इस घटना के बाद चर्चा हो रही है कि आखिर चकाई विधानसभा सीट से एनडीए का प्रत्याशी कौन होगा। इस बीच अब यह भी चर्चा हो रही है कि क्या पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद एनडीए को तोड़ने की साजिश तो नहीं कर रहे हैं। क्या वे लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी के टिकट लेने के चक्कर में नहीं है। चकाई सीट मांगने में लगे चिराग पासवान क्योंकि लोग अनुमान लगा रहे है कि लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान चकाई सीट को अपने पाले में मांगने में भिड़े है। सिकंदरा विधानसभा सीट भी लोजपा आर चाह रही है, जहां पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रफुल्ल मांझी विधायक हैं। चर्चा यह भी है कि जमुई लोकसभा से सांसद अरुण भारती सिकंदरा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। चर्चा है कि वह आने वाले सरकार के डिप्टी सीएम के उम्मीदवार हो सकते है।लेकिन इस बात का विरोध लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में भी हो रही है। अब आने वाला समय बताएगा की चकाई और सिकंदरा सीट से लोजपा आर का उम्मीदवार होगा या फिर हिंदुस्तानी आम मोर्चा और जदयू के ही खाते में यह सीट रह जाएगी ।