BPSC का 2025-26 एग्‍जाम कैलेंडर जारी:70वीं CCE का इंटरव्‍यू दिसंबर में; 71वीं CCE का रिजल्‍ट मार्च 2026 में

Oct 24, 2025 - 12:30
 0  0
BPSC का 2025-26 एग्‍जाम कैलेंडर जारी:70वीं CCE का इंटरव्‍यू दिसंबर में; 71वीं CCE का रिजल्‍ट मार्च 2026 में
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2025-26 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स BPSC के सोशल मीडिया हैंडल X पर पूरा कैलेंडर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। कैलेंडर में जारी भर्तियों और आने वाली भर्तियों की 2025 में 2026 की डेट्स जारी की गई हैं। BPSC परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, 70वीं CCE मेन्‍स परीक्षा दिसंबर 2025 में होगी। इसके अलावा 71वीं CCE यानी कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट नवंबर 2025 में जारी होगा। इसकी मेन्‍स परीक्षा मार्च 2026 में होगी। इसके अलावा, विशेष शिक्षक, सहायक शिक्षा विकास अधिकारी, सहायक नगर नियोजक और अन्य तकनीकी पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं जनवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी। ------------------ ये खबरें भी पढ़ें... IIT गुवाहाटी में छिड़ी पटाखों की जंग: 2 हॉस्‍टल्‍स के छात्रों ने एक दूसरे पर बरसाए रॉकेट-बम, पुलिस ने शांत कराया; वीडियो वायरल IIT गुवाहाटी में दिवाली की शाम आतिशबाजी की जंग में बदल गई। 21 अक्‍टूबर को कॉलेज के दो हॉस्‍टल्‍स ने एक दूसरे पर रॉकेट, बम और दूसरे पटाखे बरसाने शुरू कर दिए। जंग इतनी बढ़ गई कि पुलिस को आकर मामला शांत कराना पड़ा। इस 'पटाखा जंग' के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News