हसनपुरा में वृद्ध की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार

Oct 23, 2025 - 04:30
 0  0
हसनपुरा में वृद्ध की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार
भास्कर न्यूज | हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव में 58 वर्षीय वृद्ध निजामुद्दीन खान की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पुत्र इमरान खान द्वारा स्थानीय थाने में दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी के अनुसार 18 नवंबर की रात मृतक खाना खा कर अपने फार्महाउस स्थित कमरे में सोने गए थे। जहां 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक जब निजामुद्दीन खान घर नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें देखने फार्महाउस पहुंचे। वहां कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलने पर देखा गया कि उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं और पास में लोहे की पाइप, हथौड़ा व ईंट पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही एमएच नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाया। बताया गया कि दोनों के बीच पहले से मृतक के पैसों को लेकर विवाद था। इमरान खान का कहना है कि उनके पिता को हर महीने पेंशन के रूप में 45 हजार रुपये मिलते थे। इसी लालच में आरोपियों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News