सीवान के डिहिया में सड़क हादसे में 1 की मौत:सुबह टहलने निकले बिजलीं यादव को अज्ञात वाहन ने कुचला, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

Nov 12, 2025 - 15:30
 0  0
सीवान के डिहिया में सड़क हादसे में 1 की मौत:सुबह टहलने निकले बिजलीं यादव को अज्ञात वाहन ने कुचला, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व. महेश यादव के पुत्र बिजलीं यादव के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बिजलीं यादव रोज की तरह सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद शव सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर ही गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह का समय होने के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी, जिस वजह से दुर्घटना के बाद काफी देर तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा। कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने बिजलीं यादव को अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बिजलीं यादव की मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टहलने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने बिजलीं यादव को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी चालक की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News