औरंगाबाद में विषैले सालं के काटने से छह साल के मासूम की मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान गांव निवासी धनंजय यादव के 6 साल के बेटे दिवाकर के रूप में की गई। दिवाकर अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर एनएच-139 के किनारे खेल रहा था। इस दौरान झाड़ी में छुपा एक विषैला जंतु निकला और उसे डंस लिया। जब उसे कुछ काटने का आभास हुआ तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही मासूम ने तोड़ा दम सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन अस्पताल में चीत्कार उठे। मासूम की मौत की सूचना पर नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद मासूम की मां फुलवंती देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिवाकर अपने चार भाई बहनों में तीसरे स्थान पर था। वह एक निजी विद्यालय में प्री नर्सरी का छात्र था। दिवाली और छठ महापर्व को लेकर घर में खुशियों का माहौल था। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना जानकारी मिली है, लेकिन किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।