नालंदा में 'सिंगल विंडो सिस्टम' से सुगम हुई चुनावी प्रक्रिया:अब तक आए 77 आवेदन; मतदान की तैयारियां पूरी, जिले में 22,42,867 वोटर्स

Oct 22, 2025 - 08:30
 0  0
नालंदा में 'सिंगल विंडो सिस्टम' से सुगम हुई चुनावी प्रक्रिया:अब तक आए 77 आवेदन; मतदान की तैयारियां पूरी, जिले में 22,42,867 वोटर्स
बिहार विधानसभा के लिए नालंदा जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में कुल 22,42,867 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर के साथ-साथ सर्विस वोटर्स भी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,81,613 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10,61,200 है। इसके अलावा थर्ड जेंडर के 54 और 5,600 सर्विस वोटर्स भी इस चुनाव में अपना वोट डालेंगे। चुनावी प्रक्रिया का शुभारंभ 6 अक्टूबर को प्रेस नोट जारी करने के साथ हो चुका है। औपचारिक अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी, जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को संपन्न हुई। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। मतदान 6 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी। सिंगल विंडो सिस्टम से सुगम हुई चुनावी प्रक्रिया निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए 'एकल खिड़की व्यवस्था' (सिंगल विंडो सिस्टम) की स्थापना की गई है। यह व्यवस्था सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और संबंधित व्यक्तियों को चुनाव प्रचार से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए त्वरित अनुमति प्रदान करने में सहायक साबित हो रही है। इस व्यवस्था के तहत आम सभाओं, रैलियों, जुलूसों, लाउडस्पीकर के उपयोग, चुनाव प्रचार के दौरान वाहनों के प्रयोग और हवाई अड्डों, हेलीपैड के उपयोग के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था सभी निर्वाचन पदाधिकारियों के कार्यालयों और जिला स्तर पर स्थापित की गई है। 15 दिन में मिले 77 आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों का निष्पादन सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से त्वरित गति से किया जा रहा है, जिससे चुनावी प्रचार में किसी प्रकार की बाधा नहीं आ रही है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता जिला प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की पूरी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News