समस्तीपुर-बेगूसराय में आज PM मोदी की चुनावी सभा:कर्पूरी ठाकुर के गांव से विपक्ष को देंगे जवाब; गठबंधन के सभी नेता मंच पर रहेंगे मौजूद

Oct 24, 2025 - 08:30
 0  0
समस्तीपुर-बेगूसराय में आज PM मोदी की चुनावी सभा:कर्पूरी ठाकुर के गांव से विपक्ष को देंगे जवाब; गठबंधन के सभी नेता मंच पर रहेंगे मौजूद
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले समस्तीपुर पहुंचेंगे। यहां से वे कर्पूरीग्राम जाएंगे, जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दूधपूरा एयरपोर्ट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम (पितौझिया) स्थित स्मृति भवन के पास बने हैलीपैड पर उतरेंगे, जहां केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद स्मृति भवन में माल्यार्पण करेंगे। पीएम मोदी कर्पूरीग्राम में करीब 25 मिनट तक रहेंगे। स्मृति भवन में पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लोजपा (R) के चीफ चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे। कर्पूरीग्राम से करीब 3 किलोमीटर दूर दूधपूरा एयरपोर्ट पर बने जनसभा स्थल तक पीएम मोदी सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। दूधपूरा में पीएम मोदी का करीब 45 मिनट का कार्यक्रम है। कुल मिलाकर पीएम मोदी समस्तीपुर में एक घंटा 10 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे। एसपीजी के साथ-साथ लोकल पुलिस संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गई है। चार लेयर में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी के साथ-साथ लोकल पुलिस संभालेगी। हैलीपैड, स्मृति भवन के साथ-साथ दुधपुरा स्थित जनसभा के लिए बनाए गए मंच की सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथ में रहेगी। वीआईपी गैलरी में पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा। तीसरे और चौथे लेयर में बीएमपी और जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। कर्पूरीग्राम से दूधपूरा तक एक हजार से अधिक पुलिस के जवानों को लगाया गया है। सभा स्थल पर जाने के लिए सभी लोगों को जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। दूधपूरा एयरपोर्ट ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी के साथ समस्तीपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहेंगे। समस्तीपुर भाजपा के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि पीएम मोदी की जनसभा में 1 लाख से अधिक भीड़ शामिल होगी। इनमें समस्तीपुर के अलावा, मुजफ्फरपुर और दरभंगा से भी जनता आएगी। बेगूसराय में 4 जिलों के 12 प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी बेगूसराय के उलाव एयरपोर्ट पर 1 बजकर 45 मिनट पर लैंड करेंगे। फिर एयरपोर्ट पर ही बने जनसभा स्थल से बेगूसराय समेत 4 जिलों के 12 प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट अपील करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3 बजे बेगूसराय से हेलिकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी बेगूसराय में जिन चार जिलों के 12 प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे, उनमें बेगूसराय जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशी, खगड़िया जिले की दो विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशी, लखीसराय जिले की दो विधानसभा सीटों के प्रत्याशी और मुंगेर जिले की एक विधानसभा सीट के प्रत्याशी शामिल हैं। जनसभा स्थल पर करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था, बनाए गए 3 जर्मन हैंगर जनसभा स्थल पर करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्य पंडाल के साथ-साथ तीन जर्मन हैंगर बनाए गए हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी के साथ-साथ भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, सीआर पाटिल, जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह, सम्राट चौधरी, खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। बगैर जांच के कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति नहीं कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। बगैर जांच किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। कार्यक्रम को आम लोगों के लिए हवाई अड्डा का पूर्वी मुख्य द्वार खुला रहेगा। वही वीआईपी के लिए उत्तर साइड गेट और अस्थाई सड़क बनाया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News