शपथ ग्रहण के बाद एक्टिव मोड में सीएम:MLA फ्लैट-गंगा पथ का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, विधायकों को जल्द आवास आवंटित करने का दिया निर्देश

Nov 23, 2025 - 18:30
 0  0
शपथ ग्रहण के बाद एक्टिव मोड में सीएम:MLA फ्लैट-गंगा पथ का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, विधायकों को जल्द आवास आवंटित करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार को दारोगा राय पथ स्थित नवनिर्मित एमएलए आवास (डुप्लेक्स बंगला) का निरीक्षण किया। उन्होंने घरों के हर हिस्से को देखा और अधिकारियों से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि हर आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र और निर्वाचन क्षेत्र संख्या अंकित है। सीएम ने कहा कि नए विधायक आवास बहुत अच्छी तरह बने हैं और इन्हें जल्दी ही सभी नवनिर्वाचित विधायकों को उनके क्षेत्र के आधार पर आवंटित किया जाएगा। परिसर में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और आसपास का सौंदर्यीकरण भी बेहतरीन तरीके से किया गया है। गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की इसके बाद मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगापथ को और बेहतर तरीके से सजाया जाए। पथ के किनारे बनने वाले पार्क में सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने को भी कहा, ताकि लोग आराम से और सुरक्षित तरीके से घूम सकें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष परासर, पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News