वाहन की टक्कर से 2 दोस्तों की मौत, एक घायल:बेतिया में आर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे तीनों, परिजन ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इनकार

Dec 3, 2025 - 14:30
 0  0
वाहन की टक्कर से 2 दोस्तों की मौत, एक घायल:बेतिया में आर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे तीनों, परिजन ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इनकार
बेतिया में ऑर्केस्ट्रा देख घर लौट रहे दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जबकि तीसरा गंभीर रूप से ज़ख्मी है। घटना बुधवार सुबह जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झखरा जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित मंडी बाजार के पास की है। सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि मृतकों की पहचान मझरिया किशुन वार्ड नंबर 14 निवासी ध्रुप महतो के 20 वर्षीय बेटे गुड्डू कुमार और सियरही मठिया वार्ड नंबर 9 निवासी सरल साह के 19 वर्षीय बेटे ऋषि कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान मझरिया किशुन वार्ड नंबर 14 निवासी हरिचंद्र महतो के 21 वर्षीय बेटे रविरंजन कुमार के रूप में की गई है। ऑर्केस्ट्रा देखने गए थे तीनों दोस्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ में घूमते रहते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात तीनों दोस्त बगल के गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने गए हुए थे। सुबह ऑर्केस्ट्रा देखने के बाद घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गुड्डू और ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविरंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को डॉक्टर ने किया पटना रेफर हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने गुड्डू और ऋषि को मृत घोषित कर दिया। जबकि रविरंजन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया है। इस बीच, मृतकों के परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि गुड्डू का एक साल पहले शादी हुआ था। वहीं ऋषि का एक साल का एक बेटा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News