लालू परिवार जल्द जेल जाएगा-प्रमोद सावंत:मोतिहारी के ढाका में गोवा के CM बोले-नौकरी के बदले जमीन लेते थे

Oct 18, 2025 - 20:30
 0  0
लालू परिवार जल्द जेल जाएगा-प्रमोद सावंत:मोतिहारी के ढाका में गोवा के CM बोले-नौकरी के बदले जमीन लेते थे
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ढाका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार बहुत जल्द जेल जाएगा। उन्होंने यह बयान ढाका विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी पवन जायसवाल के नामांकन सभा में दिया। सीएम सावंत ने लालू परिवार पर 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले लालू के पिता नौकरी के बदले जमीन लेते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अब उनके बेटे नौकरी देने की बात करते हैं, जबकि परिवार बेल पर बाहर है और कभी भी जेल जा सकता है। प्रमोद सावंत ढाका खेल मैदान में आयोजित इस सभा में शामिल होने पहुंचे थे। मंच पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। सावंत ने मतदाताओं से अपील की कि वे पवन जायसवाल को वोट देकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएं और विकास की गति को तेज करें। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में मोदी सरकार मिलकर तेजी से विकास कर रही है, और इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए एनडीए को समर्थन देना जरूरी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News