मौत से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका बोली-प्रेमी भतीजे ने जहर दिया:भाभी ने कहा- पहले अबॉर्शन की दवा दी, फिर सल्फास खिलाया; एक साल से था अफेयर

Sep 7, 2025 - 08:30
 0  0
मौत से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका बोली-प्रेमी भतीजे ने जहर दिया:भाभी ने कहा- पहले अबॉर्शन की दवा दी, फिर सल्फास खिलाया; एक साल से था अफेयर
दरभंगा में प्रेम प्रसंग में युवती की जहर खाने से मौत हो गई। मौत से पहले युवती ने अपनी भाभी को बताया, 'प्रेमी विदेशी ने मुझे जहर लाकर दिया और बोला खा लो।' युवती प्रेग्नेंट थी और उसका रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक से एक साल से अफेयर चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि 23 अगस्त को प्रेमी ने युवती को जहर खिला दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती का शव घर पहुंचा तो आरोपी प्रेमी ने जबरन उसका अंतिम संस्कार करा दिया। इस मामले में गांव में दो बार पंचायत बैठी, जिसके बाद लड़की के परिजन थाना गए। आरोप है कि थानेदार ने भी 2 सितंबर तक मामला दर्ज नहीं किया। फिर SDPO से शिकायत की गई। इसके बाद 3 सितंबर को आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जिसके बाद मामला सामने आया है। लड़की की भाभी का कहना है कि 'मरने से पहले अस्पताल में मेरी ननद ने बताया था कि मेरे प्रेमी ने मुझे जहर खिला दिया है। उसने यह भी बताया कि वह प्रेग्नेंट है और प्रेमी ने उसे अबॉर्शन के लिए दवा भी खिलाया। दूसरी बार अबॉर्शन की दवा की जगह सल्फास खिला दिया।' अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए प्रेम प्रसंग और फिर हत्या की पूरी कहानी अबॉर्शन की दवा बोलकर सल्फास खिलाया मृतका की पहचान 18 साल की विभा कुमारी के रूप की गई। जबकि आरोपी की पहचान 22 साल के विदेशी कुमार महतो के रूप में हुई है। विभा कुमारी आरोपी विदेशी के पिता नारायण महतो की रिश्ते में बहन लगती थी। कमतौल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 में दोनों का घर आसपास में ही है। दोनों के बीच पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था। विभा की भाभी फूलो देवी ने बताया, 'उसके ससुर गणेश महतो, पति चंदन महतो, संजय महतो चेन्नई में मजदूरी करते हैं। अपनी ननद विभा के साथ मैं ससुराल में रहती हूं। मैं प्रेग्नेंट हूं, इसी वजह से दो महीने पहले सीतामढ़ी अपने मायके चली गई थी।' 'विदेशी महतो भी चेन्नई में ही मजदूरी करता है। मेरे मायके जाने की जानकारी के बाद वो चेन्नई से दरभंगा आ गया और मेरे ससुराल आने जाने लगा। इसी दौरान विभा प्रेग्नेंट हो गई। मेरी ननद बिल्कुल पढ़ी लिखी नहीं थी।' 'इसका फायदा उठाते हुए विदेशी ने 22 अगस्त की रात पहले विभा को अबॉर्शन की दवा खिलाई। जब अबॉर्शन नहीं हुआ तो विदेशी ने उसे सल्फास लाकर दिया और कहा कि ये अबॉर्शन की दवा है, इसे खा लो। फिर उसने अपनी मौजूदगी में सल्फास खिलाया और अपने घर जाकर सो गया।' मौत से पहले ननद ने सारी बात बताई फूलो के मुताबिक, 'सुबह पड़ोसन जब किसी काम से मेरे घर आई तो विभा की तबीयत खराब देखकर मुझे जानकारी दी। मैं जब घर आई तो विभाग की हालत बिल्कुल खराब थी। हम लोगों ने विभा को अस्पताल में भर्ती कराया कराया, जहां पता चला कि विभा दो महीने की प्रेग्नेंट है।' 'फिर मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि ये सब विदेशी ने किया है, मैं उससे प्यार करती हूं। उसी ने मुझे दवा लाकर दी थी, मैंने दवा का रैपर भी संभाल कर रखा है। जब रैपर को देखा तो वो सल्फास की दवा की थी। 23 अगस्त को ही इलाज के दौरान विभा की मौत हो गई।' पुलिस केस न हो जाए, इसलिए आनन-फानन में विदेशी ने कराया अंतिम संस्कार फूलो के मुताबिक, 'ननद विभा की मौत की जानकारी ससुर, पति और देवर को दी गई। वे तत्काल चेन्नई से दरभंगा के लिए रवाना हो गए। इधर, विभा की लाश को घर आते ही विदेशी ने अपने घर में पूरी बात बता दी। इसके बाद उन्होंने साजिश के तहत विभा का अंतिम संस्कार करा दिया।' 'मैंने कई बार उनसे कहा कि मेरे ससुर, पति और देवर को आ जाने दीजिए, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। फूलो के मुताबिक, विदेशी और उसकी मां, भाई ने धमकी दी कि अगर कुछ बताया तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे और तुम्हारे पति के आने के बाद मेरी भी हत्या कर देंगे।' डेढ़ लाख में मामला रफा-दफा करना चाहा फूलो ने बताया, 'जब पति, ससुर और देवर 26 अगस्त को घर आ गए तो मैंने घटना की जानकारी उन्हें दी। पति ने कहा कि गांव के मुखिया, सरपंच को बुलाकर पंचायत रखेंगे। 26 को ही पंचायत रखी गई, लेकिन पंचायत में कुछ बात नहीं बनी।' 'आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए देकर मामला रफा-दफा करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन भाई चंदन कुमार ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पैसा कमाना हमारे लिए बड़ी बात नहीं है, लेकिन मेरी बहन की जान ली गई है। हम आरोपियों को सजा दिलाकर ही रहेंगे।' फूलो के मुताबिक, फिर मेरे पति चंदन 27 अगस्त को कमतौल थाना गए, जहां से कमतौल थाना के SHO संजीव चौधरी ने उन्हें भगा दिया और कहा कि पंचायत में ही मामले को खत्म कर लो। 28 अगस्त को पंचायत में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया विभा के भाई चंदन के मुताबिक, '28 अगस्त की शाम को पंचायत में आरोपी विदेशी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पंचायत में उससे थूक चटवाई, जूतों की माला पहनाकर उसे बाजार में घुमाया गया।' इसके बाद जब विदेशी अपने घर लौटा तो उसने अपने दोस्तों के साथ जमकर मुर्गा पार्टी की। इसके बाद देर रात को हमारे घर आया और मुझे कहा कि तुम बाप-बेटा मिलकर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, थाना-पुलिस तक हमारी पहुंच है। उधर, इस मामले में कमतौल थाना के SHO संजीव कुमार चौधरी ने बताया, इस मामले में कांड संख्या 194/25 दर्ज कर लिया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(i) (हत्या), 123 (आत्महत्या के लिए प्रेरित करना/गंभीर अपराध के लिए षड्यंत्र), 238(a) (महिला के साथ अपराध) और 13(s) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, कमतौल के SDPO शुभेद्र कुमार सुमन ने बताया कि मामला गंभीर है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल, मुख्य आरोपी विदेशी अपने पूरे परिवार के साथ फरार है। उसके घर पर ताला लटका है। आरोपियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News