महावीर मंदिर में आज मनाई जाएगी हनुमान जयंती:9 दिन से चल रहे रामचरितमानस के पाठ का होगा समापन, पूजा के बाद बदला जाएगा ध्वज

Oct 19, 2025 - 08:30
 0  0
महावीर मंदिर में आज मनाई जाएगी हनुमान जयंती:9 दिन से चल रहे रामचरितमानस के पाठ का होगा समापन, पूजा के बाद बदला जाएगा ध्वज
कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी या छोटी दीपावली मनाई जाती है। इस दिन हनुमान जयंती भी होता है। आज पटना के महावीर मंदिर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान सुबह 10 बजे से पूजा-पाठ का आयोजन किया गया है। इसके बाद सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आरती होगी। इस अवसर पर हनुमान ध्वज भी बदला जाएगा। इसके साथ ही हनुमान जी को नैवेद्यम का विशेष भोग और साथ ही हलवा और रोट का भोग भी लगेगा। 9 दिन से चल रहे रामचरितमानस के पाठ का होगा समापन 9 दिन पहले से शुरू रामचरितमानस के पाठ का आज समापन होगा। मंदिर में 9 दिन पहले से 11 पाठ कर्ताओं की मंडली की ओर से नवाह पाठ कलश स्थापना के साथ शुरू किया गया था। कलश स्थापना और पूजा मंदिर के वरिष्ठ पंडित जटेश झा और यजमान मंदिर के पुजारी विदेही दास की ओर से किया गया। पाठकर्ता 9 दिन से नियमित पाठ कर रहे हैं। मंदिर के दूसरे तल पर यह पाठ हो रहा है, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु स्वेच्छा से पाठ में सम्मिलित हो रहे हैं। साल में 2 बार मनाई जाती हनुमान जयंती हनुमान जयंती साल में 2 बार मनाई जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि पर और दूसरी कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी के दिन। ऐसा माना जाता है कि इस दिन वीर बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोरथ पूर्ण होती है, जो भी भक्त इस दिन हनुमान जी की सच्ची मन से पूजा अर्चना करते हैं वह बुद्धि-विवेक और बलवान होते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News