भागलपुर में सिपाही और 3 होमगार्ड के जवान सस्पेंड:पिकअप ड्राइवर से अवैध वसूली के मामले में कार्रवाई, वीडियो आया था सामने

Sep 14, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में सिपाही और 3 होमगार्ड के जवान सस्पेंड:पिकअप ड्राइवर से अवैध वसूली के मामले में कार्रवाई, वीडियो आया था सामने
भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में पिकअप ड्राइवर से अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। ट्रेनी सिपाही ददन राम, होमगार्ड जवान अजय कुमार सिंह, राजू कुमार और सुभाष कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही संबंधित कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को भी अनुशंसा भेजी गई है। अवैध वसूली का वीडियो भी सामने आया है। 11 सितंबर की रात रंगरा थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान टीम ने मछली लोडेड पिकअप को रोका। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड जवान अजय कुमार सिंह ने ड्राइवर से पैसा लिया। गिनने के बाद अपनी जेब में रख लिया। जांच के आधार पर की गई कार्रवाई वीडियो सामने के आने के बाद एसपी प्रेरणा के निर्देश पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच में रुपए लेने की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में इसे गंभीर अनुशासनहीनता, मनमानी और संदिग्ध आचरण की श्रेणी में माना गया। जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद एक सिपाही और 3 होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्रवाई की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News