बिहार में जंगलराज का 'काला अध्याय': चंपा बिस्वास से मो. शहाबुद्दीन के आतंक तक!

Jul 31, 2025 - 19:30
 0  0
बिहार में जंगलराज का 'काला अध्याय': चंपा बिस्वास से मो. शहाबुद्दीन के आतंक तक!
Jungle Raj in Bihar : राजद विधायक भाई वीरेंद्र का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें एक अनुसूचित जाति के पंचायत सचिव को “जूते से मारने” की बात कहते हैं. इसको कई लोग लालू यादव और राबड़ी देवी के उस दौर से जोड़ रहे हैं जब बिहार में जंगलराज की बात सामने आई थी. इस घटना को लोग 1990-2005 के लालू-राबड़ी शासन के "जंगलराज" की याद से जोड़ रहे हैं, जब चंपा बिस्वास बलात्कार कांड, शिल्पी जैन हत्याकांड, मोहम्मद शहाबुद्दीन का आतंक और चारा घोटाला जैसे मामले सुर्खियों में थे. अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार ने बिहार को बदनाम किया था. आइये जानते हैं 'अराजक दौर'की वो घटनाएं जिसके कारण ''बिहार में जंगलराज'' का नैरेटिव बन गया था, जो आज भी बिहार की सियासत को प्रभावित करता है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News