बिहार को PM का सबसे बड़ा गिफ्ट, 13,000 करोड़ की सौगात

Aug 22, 2025 - 17:30
 0  0
बिहार को PM का सबसे बड़ा गिफ्ट, 13,000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में गंगा नदी पर बने 1.86 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया. यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर करीब 1,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसके शुरू हो जाने से पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क आसान हो गया है. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पुल पर पहुंचे और गंगा किनारे जुटे लोगों का गमछा लहराकर अभिवादन किया. उन्होंने इस दौरान 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत की.यह पुल पुराने राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है. राजेंद्र सेतु की हालत काफी खराब हो चुकी थी, जिससे खासकर भारी वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता था. अब इस नए पुल से 100 किलोमीटर से ज्यादा का अतिरिक्त सफर बच जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, पुल बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान हो जाएगा. अब बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया और अररिया जैसे जिलों से आने वाले भारी वाहन सीधे शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जा सकेंगे. इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी कम होगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News