शेखपुरा पुलिस ने बरबीघा थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग में घर छोड़कर फरार हुई एक 25 साल की महिला को मध्य प्रदेश के गुना शहर से बरामद किया है। बरामद महिला 2 बच्चों की मां बताई गई है। बरबीघा थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि महिला की दोस्ती एक साल पहले इंस्टाग्राम पर गुना के मोनू कुमार नामक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों के बीच काफी दिनों तक चैटिंग होती रही। 2 छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई इसी क्रम में महिला अपने 2 छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई। इस घटना के बाद महिला के पति ने स्थानीय थाने में अपनी पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने उस मोबाइल नंबर का भी उल्लेख किया, जिस पर उनकी पत्नी बात किया करती थी। मध्य प्रदेश के गुना से महिला को बरामद किया पुलिस ने बताया कि मोनू कुमार नामक उसका प्रेमी एक होटल में काम करता है। युवक के मोबाइल नंबर के टावर लोकेशन के आधार पर महिला की बरामदगी के लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनम कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मध्य प्रदेश भेजी गई। टीम ने मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से महिला को गुना से बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद महिला को एमपी से स्थानीय थाने लाया गया, जहां से उसे शेखपुरा के सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।