पश्चिम चंपारण में 25 नॉमिनेशन लेटर निरस्त:9 विधानसभा क्षेत्रों में 77 कैंडिडेट्स के नामांकन वैलिड
पश्चिम चंपारण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 13 से 20 अक्टूबर तक चले नामांकन के बाद, जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 102 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। जांच के बाद 77 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, जबकि 25 उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। वैध उम्मीदवारों की संख्या जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में वैध उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है। वाल्मीकिनगर से 7, रामनगर (अनु.जा.) से 8, नरकटियागंज से 14, बगहा से 7, लौरिया से 6, नौतन से 11, चनपटिया से 6, बेतिया से 6 और सिकटा से 12 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि निरस्त किए गए नामांकन पत्रों में अधिकतर मामलों में अधूरी जानकारी, शपथ पत्र में त्रुटि या आवश्यक दस्तावेजों की कमी मुख्य कारण रहे। जल्द मिलेगा चुनाव चिह्न जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि, वैध अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। अधिकारियों के अनुसार,जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अब सभी की निगाहें 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रचार अभियान पर टिकी हैं, जब उम्मीदवार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में उतरेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0